नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते जलसंकट और पानी की किल्लत को लेकर नेता विपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है. आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में कहा कि, "टैंकरों के सामने लाइन में खड़ी महिलाएं, बाल्टी और मटकों के साथ इंतज़ार करते बच्चे ये दृश्य अब दिल्ली की नई पहचान बनते जा रहे हैं; क्या ऐसी दिल्ली का सपना भाजपा ने दिल्लीवालों को दिखाया था."

आतिशी ने कहा कि," दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 24-24 घंटे तक पानी की सप्लाई ठप जनता परेशान है, लेकिन सरकार और मंत्री मौन है. उन्होंने कहा कि, "मई के महीने में ये हाल है, तो गर्मी बढ़ने पर क्या होगा? क्या सरकार दिल्ली के लोगों के पीने का पानी भी अब भगवान भरोसे छोड़ देना चाहती है? उन्होंने कहा कि, दिल्ली में पानी की कमी सिर्फ़ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनता के प्रति भाजपा सरकार की लापरवाही है."

दिल्ली में गहराते जल संकट पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

दिल्ली में गहराते जल संकट पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र 

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में ये भी कहा कि, "यह पत्र मैं आपको राजधानी के उस भीषण जल संकट को लेकर लिख रही हूं जिससे आज पूरा शहर जूझ रहा है. अभी तो मई का महीना ही चल रहा है, गर्मियों की असली तपिश आना बाकी है, लेकिन जनता पानी की भयानक किल्लत से जूझ रही है." उन्होंने कहा कि, "शहर के कोने-कोने में लोग पानी की कमी को लेकर परेशान हैं. टैंकरों के सामने लाइन में खड़ी महिलाएं, बाल्टी और मटकों के साथ इंतज़ार करते बच्चे, और पीने के पानी के लिए बाज़ारों से बड़ी-बड़ी बोतलों में पानी ख़रीदते परिवार, ये दृश्य अब दिल्ली की नई पहचान बनते जा रहे हैं. क्या ऐसी दिल्ली का सपना आपने दिल्लीवालों को दिखाया था?"

दिल्ली में गहराते जल संकट पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

दिल्ली में गहराते जल संकट पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र 

पत्र में कहा गया है कि, "आपके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के राज में दिल्लीवासियों की पानी की सप्लाई 24-24 घंटे तक ठप हो रही है. जगह-जगह पानी की सप्लाई बंद होने के मैसेज लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं. लेकिन आपकी सरकार और आपके मंत्रीगण पूरी तरह से चुप हैं, न कोई ठोस योजना."

आतिशी ने कहा कि, "यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा की चार इंजन की सरकार केंद्र, एलजी, एमसीडी और अब मुख्यमंत्री की कुर्सी भी होने के बावजूद दिल्ली की जनता को पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी मोहताज कर दिया है. उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री महोदया, यह सिर्फ़ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनता के प्रति आपकी सरकार की लापरवाही है. आम आदमी पार्टी के सभी विधायक आपसे समय लेकर मिलना चाहते हैं, ताकि वे पूरी दिल्ली में जनता को हो रही पानी की समस्याओं को आपके सामने रख सकें. हमें उम्मीद है कि आप लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए दिल्ली की जनता से जुड़े इस बेहद गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए हमें जल्द समय अवश्य देंगी."